Facts About Flipkart in Hindi | फ्लिप्कार्ट कंपनी के रोचक तथ्य

Facts About Flipkart in Hindi | फ्लिप्कार्ट कंपनी के रोचक तथ्य

Facts About Flipkart in Hindi फ्लिप्कार्ट कंपनी भारत की जानी मानी ऑनलाइन shopping कंपनी है | यहाँ पर 30 लाख से ज्यादा सामान उपलब्ध हैजैसे इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर, मोबाइल, कपडे, किताबे, रोज काम आने वाले सामन भी उपलब्ध है

आपको जानकर हैरानी होगी सिर्फ 8 सालो में ही सचिन बंसल और बिन्नी बंसल की कंपनी फ्लिप्कार्ट ने जमीन से लेकर आसमान तक अपना सफ़र पूरा किया है

आज हम Facts About Flipkart in Hindi | फ्लिप्कार्ट कंपनी के रोचक तथ्य | Flipkart Ke Rochak tathya के बारे में बात करने जा रहे है:-

Facts About Flipkart in Hindi | फ्लिप्कार्ट कंपनी के रोचक तथ्य

40 Facts About Flipkart in Hindi फ्लिप्कार्ट कंपनी के रोचक तथ्य

फ्लिपकार्ट का मालिक कौन है?

#1.फ्लिप्कार्ट की स्थापना बेगलुरु के सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने की थी

#2.सचिन बंसल और बिन्नी बंसल दोनों गहरे मित्र है

#3.यह पहले Amazon.com में भी काम कर चुके थे

#4.फिर उनके में मन में BOOK STORE खोलने का सोचा और

#5.उन्होंने पहले फ्लिककार्ट को ऑनलाइन बुकस्टोर के रूप में शुरू किया था

#6.धीरे-धीरे उन्होंने सभी तरह के प्रोडक्ट अपने स्टोर में शामिल करने शुरू किये

#7.और आज सुई से लेकर धागा, साबुन से सर्फ़, मोबाइल से कंप्यूटर सभी तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध है

#8.शुरुआत साल में फ्लिपकार्ट कंपनी ने मात्र 20 आर्डर पुरे किये थे

#9.और उनका पहला आर्डर लिपिंग माइक्रोसॉफ्ट टू चेज दी वर्ल्ड की किताब थी

#10.शुरूआती समय में बिन्नी बंसल और सचिन बंसल घर-घर जाकर खुद सामान को पहुचाते थे

#11.उस समय उन्होंने बहुत मेहनत की थी

#12.साल 2010 में Flipkart ने cash on delivery का विकल्प को शुरू किया था

#13.इससे उन्होंने खरीददारो को अपनी ओर आकर्षित किया इससे कम्पनी को सेल में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई

#14.Flipkart के एप्प को google play store पर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया है

#15.इसकी 4.5 स्टार की रेटिंग है जो कि बहुत अच्छी रेटिंग है 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने रेटिंग दी है

#16.Flipkart कंपनी का HEADQUARTER बेंगलुरु शहर में उपस्थित है

#17.FLIPKART की साल 2015 के अनुसार सालाना कमाई 10,245 करोड़ रुपये था

#18.आपकी जानकारी के लिए बता दू की FLIPKART पुरे भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है

#19.सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने इस कंपनी की शुरुआत लगभग 25 साल की उम्र में की थी

#20.आपको इनके surname से  लग रहा होगा की बिन्नी बंसल और सचिन बंसल एक ही परिवार के है

#21.लेकिन इनका आपस में कोई रिश्ता नहीं है

#22.सचिन बंसल का जन्म पंजाब में हुआ था

#23.वही बिन्नी बंसल का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था

#24.Flipkart ने साल 2007  से लेकर 2015 तक अपने LOGO को 5 बार बदला था

#25.लेकिन कुछ महीनो पहले बेंगलुरु में स्थित अपने सभी कार्यलयों को 8.3 LAKH SQUARE FEET  की बहुत बड़ी जगह में शिफ्ट किया गया है  

#26.FLIPKART कंपनी को साल 2011 में सिंगापूर शहर में रजिस्टर किया गया था

#27.आपकी जानकारी के लिए बता दू की FLIPKART COMPANY अनुमानित 25  लाख कर्मचरियों को रोजगार देती है

#28.01 मई 2018 को अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी वालमार्ट ने फ्लिप्कार्ट कंपनी की 77%  हिस्सेदारी लगभग 1.07   लाख करोड़ रुपये में खरीद कर उसपर अधिग्रहण कर लिया है

#29.Flipkart ने शुरूआती समय दो कमरों वाले अपार्टमेंट में अपना व्यापार को शुरू किया था

#30.फ्लिपकार्ट किस देश की कंपनी है? -फ्लिप्कार्ट भारत देश की कम्पनी है

#31.आपकी जानकारी के लिए बता दू की हाल ही में FLIPKART कंपनी ने 100 मिलियन रजिस्टर उपभोगकर्ताओ का आकडा पार किया है 

#32.यह आकडा पार करने वाली देश की पहली कंपनी फ्लिप्कार्ट ही है

#33.2015 में फिल्प्कार्ट कंपनी ने BIG BILLION DAY SALES की सहायता से 200 मिलियन डॉलर का व्यापार किया था

#34.इस कंपनी ने पहले जबोंग फैशन ,मिन्त्रा फैशन, चेकअप  को ख़रीद लिया है

#35.2016 में PHONE PE कंपनी को खरीद लिया था

#36.2016 में बिन्नी बंसल को flipkart कंपनी का CEO और सचिन बंसल को कंपनी का चेयरमैन बना दिया

#37.फ्लिप्कार्ट कंपनी ने Amazon और बाकि शौपिंग कंपनियों को बराबर की टकर दे रही है

#38.Flipkart की शुरुआत अनुमानित 4 लाख रुपये से शुरू हुई थी और इस समय प्रतिवर्ष 150 करोड़ की कमाई कर रही है

#39.एक सर्वेक्षण से यह पता चला है की फ्लिप्कार्ट पर आने वाले 5 व्यक्तियो  में से 1 व्यक्ति कुछ न कुछ जरुर खरीदता है  

#40.Flipkart के 2017 दिसम्बर के आकड़ो के अनुसार यह कंपनी प्रतिमाह लगभग 90 लाख वस्तुओ का आदान-प्रदान करती है  

 

 

आशा करता हु की जो जानकारी खोजते हुए आप यहाँ थे वो जानकारी आपको इस Flipkart Company Ke Rochak Tathya | फ्लिप्कार्ट  कंपनी के रोचक तथ्य | interesting facts about  flipkart company in hindi 2020 में मिल गयी होगी

जय हिन्द जय भारत

 

 

 

इन्हें भी पढ़े 

3 thoughts on “Facts About Flipkart in Hindi | फ्लिप्कार्ट कंपनी के रोचक तथ्य”

Comments are closed.