Facts of Pokemon Go Game in Hindi | पोकेमोन गेम के दिलचस्प तथ्य

Facts of Pokemon Go Game in Hindi | पोकेमोन गेम के दिलचस्प तथ्य

Facts of Pokemon Go Game in Hindi नमस्कार दोस्तों आज मै इस आर्टिकल के जरिये आपसे पोकेमोन गो गेम से जुड़े रोचक और दिलचस्प तथ्यों को शेयर करने जा रहा हू। यह गेम सबसे पहले अमेरिका,न्यूज़ीलैंड और आस्ट्रेलिया में लांच किया गया था। इस गेम की वजह से कई लोग अपनी जान भी गवां चुके है। तो चलिए बात करते है। Facts of Pokemon Go Game in Hindi | पोकेमोन गेम के दिलचस्प तथ्यों के बारे में:-

Facts of Pokemon Go Game in Hindi | पोकेमोन गेम के दिलचस्प तथ्य

 10 Interesting Facts of Pokemon go Game in Hindi

1.POKEMON GO इस गेम को जुलाई 2016 में लांच किया गया था।

2.पोकेमोन गो यह गेम अमेरिकी कंपनी Nintendo कंपनी द्वारा विकसित एक स्थान आधारित मोबाइल गेम है।

3.POKEMON GO इस गेम में अलग-अलग जगहों पर जाकर पोकेमोन कहलाने वाले जानवरों को पकड़ना, उनसे लड़ना और उन्हें तैयार करना होता है।

4.पोकेमोन गो यह गेम SAPPORTED डिवाइस के जीपीएस और कैमरे का उपयोग करता है। 

5.POKEMON GO सा 2016 में इस गेम को अमेरिका में लगभग 6 करोड़ से ज्यादा लोग खेलते थे।  

6.क्या आपको है।  की साल 2016 में आस्ट्रेलिया देश में लगभग 300 लोग एक साथ सडक पर इस गेम को खेलने के लिए नक़ल पड़े थे। बाद में पुलिस के द्वारा अपील करने पर वह सब खिलाडी अपने-अपने घर गए थे।    

7.क्याआपको पता है।  की जुलाई 2016 में पोर्न सर्च से ज्यादा सर्च इस गेम के होने लगे था।  हर कोई इस गेम के बारे में जानने की कोशिश कर रहा था।  

8.बढते यूज़र्स की संख्याओ के कारण ये हालात हो गए थे। इस गेम के सर्वर पर इतना ज्यादा प्रभाव पड़ने लगा की कई बार यह गेम क्रेश होने लगा था। 

9.POKEMON GO यह गेम शुरुआत में IOS और ANDROID  प्लेटफार्म के लिए लांच किया गया था।  

10.इस गेम में हर कोई इंसान असली दुनिया में घूम-घूम कर पोकेमोन पकड़ सकता था। यही वजह थी की यह गेम बहुत कम समय में बहुत ज्यादा पोपुलर हो गया था। और इस गेम खेलने वालो को घूम-घूम कर पोकेमोन पकड़ने में बहुत मजा आता था।  

निष्कर्ष 

मै उम्मीद करता हु की यह पोस्ट Facts of Pokemon Go Game in Hindi | पोकेमोन गेम के दिलचस्प तथ्य आपको बहुत पसंद आया होगा। आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदरो के साथ जरुर शेयर करे।  आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद

जय हिन्द जय भारत