Black Fungal Infection in Hindi | ब्लैक फंगस क्या है?

Black Fungal Infection in Hindi | ब्लैक फंगस क्या है? इसमें मरीज की आंख निकालनी पड़ रही हैं

नमस्कार दोस्तों आज मै इस आर्टिकल के जरिये आप लोगों के साथ म्यूकर माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस क्या है? को शेयर करने जा रहा हू। जहां एक तरफ कोरोना वायरस देश में हाहाकार मचा रखा हैं। वही दूसरी तरफ ब्लैक फंगस लोगों में डर का विषय बन गया हैं। यह ज्यादातर कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों में और कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों के अंदर होने की आकांशा जताई गई हैं। अभी तक वैज्ञानिक कोरोना वायरस का इलाज नहीं ढूंड पाए। और वही  ब्लैक फंगस जिसे म्यूकरमायकोसिस भी कहते हैं। जैसी गंभीर बीमारी वैज्ञानिको की चिंता का विषय बन गई हैं। तो आज हम इस लेख के जरिये Black Fungal Infection in Hindi | ब्लैक फंगस क्या है? के बारे में विस्तार से जानेगे।

Black Fungal Infection in Hindi | ब्लैक फंगस क्या है?
                                                              black fungus in hindi

Black Fungal Infection in Hindi


1.ब्लैक फंगस क्या है?( What is Black Fungal Infection in Hindi ) 

ब्लैक फंगस एक ऐसी खतरनाक और दुर्लभ संक्रमण है। जिसका प्रमुख करण म्यूकर  नामक एक फफूद है। यह फफूद सामान्य रूप से मिट्टी, खाद, पौधे, सड़े हुए फल एवं सब्जियों में पाया जाता हैं। बड़े डॉक्टरो का कहना है की यह फफूंद हर जगह में पाई जाती है यहाँ तक की यह फफूंद हवा और मिटटी में आमतौर पर पाई जाती है।

डॉक्टर्स का कहना है की यह फफूंद सवस्थ इंसान के नाक और बलगम में भी पाया जाता है। यह ब्लैक फंगसमुख्य रूप से वायुविवर, दिमाग और फेफड़ो पर अपना प्रभाव डालता है।

यह फंगस डायबिटीज़ के मरीज़ों, कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों, कैंसर या एचआईवी/एड्स के मरीज़ों की जान तक ले सकता है।

2.ब्लैक फंगस संक्रमण किन लोगो को हो रहा है?

यह ब्लैक फंगस संक्रमण ज्यादातर उन लोगों को संक्रमित कर रहा है। जो लोग करीब 15 दिनों से कोरोना वायरस की बीमारी से ग्रस्त है। या फिर जिन लोगों कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है। वह लोग इस फंगस के चपेट में जल्दी आ रहे है।

जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है। इस संक्रमण में फंगस से संक्रमित की आँखों की रोशनी कमजोर हो जाती है या बिलकुल ही चली जाती है। यह उन कोविड मरीज को भी हो सकता है। जिन्हें ऑक्सिजन सपॉर्ट पर या आईसीयू में भर्ती रखना पड़ा हो।

3.ब्लैक फंगस बीमारी के लक्षण ( Black Fungus Symptoms in Hindi ) 

इस बीमारी से संक्रमित हुए लोगों में साइनोसाइटिस की समस्या होने लगती है। और इसके प्रमुख लक्षण नीचे दिए गये है।

  • साँस का फूलना।
  • बुखार आना।
  • नाक का बंद हो जाना।
  • सिर में दर्द होना।
  • खांसी होना।
  • आँखों में सूजन आना, दर्द होना या कुछ दिखाई न दे।
  • दांतों में दर्द होना, कुछ चबाने पर दांत में दर्द होना, दांतों का हिलना।
  • जबड़े में दर्द होना।
  • चेहरे पर सूजन या एक तरफ दर्द होना।
  • चेहरा सुन्न पड़ना।
  • नाक से काला पानी या खून निकलना।

4.ब्लैक फंगस इन्फेक्शन का उपचार ( Mucormycosis Treatment in Hindi )

अगर आपको अपने शरीर में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के कुछ लक्षण दिखाई देते है। या अगर आपको लगता है की, आपको डाक्टर को दिखना चाहिए। तो बिना देरी किये डॉक्टर से संपर्क कीजिये। ताकि जल्द से जल्द इसका इलाज शुरू हो सके। शुरुआत में एंटीफंगल थेरेपी के द्वारा इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता हैं।

लकिन ज्यादतर इस बीमारी की चपेट में ए हुए लोगों की मौत हो रही है। डाक्टरों और एक्सपर्ट्स का कहना है की, इस बीमारी से जो लोग भी संक्रमित हो रहे है. उनमे से 50 प्रतिशत लोग ही इस बीमारी से ठीक हो रहे है बाकी के 50 प्रतिशत लोगों की इस बीमारी की वजह से मौत हो रही है।

5.ब्लैक फंगस से बचने के लिए इन सावधानियों का ध्यान रखे।

  • समय-समय पर शुगर की जाँच करवाए तथा खून में शुगर को ज्यादा नहीं होने दें।
  • ब्लैक फंगस के मरीजो को दिन में करीब दो बार अपनी नाक को ध्यानं और सावधानी पूर्वक धोना
  • हाइपरग्लीसीमिया (ब्लड शुगर) को कंट्रोल रखें।
  • कोरोना वायरस से रिकवरी के बाद भी ब्लड ग्लूकोज का लेवल को जांचते रहे।
  • स्टेरॉयड दवाई का इस्तेमाल कम-कम से करे।
  • हो सके तो स्टेरॉयड के इस्तेमाल से बचे।
  • बहुत आवशयकता पड़ने पर किसी डाक्टर की सलाह से ही इसका इस्तेमाल करे।
  • कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों की जांच पहले, तीसरे और सातवें दिन करनी बेहद आवश्यक हैं।
  • और कोरोना मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज करते समय उसकी गंभीर जाँच जरुर करे।
  • ऑक्सीजन थैरेपी के दौरान ह्यूमिडिटीफायर के लिए सवच्छ पानी का ही इस्तेमाल ही करें।
  • एंटीबायोटिक्स या एंटीफंगल दवाओं का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर ही करें।
  • डाक्टरों के द्वारा बताई गई सावधानियो का विशेष रूप से ध्यान रखे।
  • ऑक्सीजन ट्यूबिंग को बार-बार बदलना व पहले से इस्तेमाल किये गये ऑक्सीजन ट्यूबिंग के इस्तेमाल से बचे।

6.ब्लैक फंगस के दौरान इन जगहों पर जाने से बचे।

  • बाहर जाने पर मास्क का इस्तेमाल जरुर करे।
  • ज्यादा धुल-मिटटी वाली जगह पर जाने से बचे।
  • रोजाना स्नान करे।
  • घर में काम आने वाली वस्तुओ की साफ-सफाई रखे।
  • बगीचों में या खेतो में काम करते समय जूतों का उपयोग करे
  • खेतों में और बागवानी करने के समय जूते का इस्तेमाल करें और हाथों एवं पैरों को पूरी तरीके से ढके और हो सके तो, ग्लव इस्तेमाल करें। हाथो और पैरो को पूरी तरह से ढककर रखे।

क्या ब्लैक फंगल इन्फेक्शन महामारी का रूप ले सकती है?

इस समय कोरोना वायरस पुरे देश में अपना कहर बरसा रहा है। इस दौरान लोगों को अपनी जान बचाना बहुत मुश्किल है। हलाकि देश के सभी डाक्टर कोरोना से निपटने में काफी अहम् भूमिका निभा रहे है। इस बीच ब्लैक फंगस (Black Fungus) ने अपना कहर बरसना शुरू कर दिया है।

यह इन्फेक्शन उत्तरप्रदेश,  राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र एवं तेलंगाना के अलग-अलग क्षत्रो में काफी तेजी से फ़ैल रहा है। राजस्थान और तेलंगाना इस बीमारी का कहर ज्यादा होने के कारण सरकार ने इसे एपिडेमिक यानि महामारी घोषित कर दिया है।

इस समय देश में लोगो के द्वारा इन बीमारियों को नजर में रखते हुए इनके प्रति जागरूक होना बेहद आवश्यक है। इसीलिए मेरी आपसे हाथ जोड़कर विनती है की अपनी सुरक्षा का ध्यान हमे खुद रखना है। दूसरा हमे कोई बचाने नहीं आएगा। स्वस्थ रहिये और इन बीमारियों के प्रति सावधान रहिये।


Black Fungal Infection in Hindi | Black Fungal Infection Kya Hai


 

  निष्कर्ष   

दोस्तों अगर आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख What is Black Fungal Infection in Hindi – Black Fungal Disease in Hindi | ब्लैक फंगस क्या है? इसमें मरीज की आंख निकालनी पड़ रही हैं पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ शेयर जरुर करे।

Black Fungal Infection in Hindi हमे कमेन्ट करके जरुर बताये की आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे हमे नए-नए और ज्ञान भरे लेख लिखने के लिए प्रोत्साहन मिले। इसी तरह की जानकारी भरे लेख की सूचना सबसे पहले पाने के लिए हमे सब्सक्राइब करे। आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद

सुखी रहे स्वस्थ रहे 

जय हिन्द जय भारत 

 Facebook पर फॉलो करे ! 

`